बुधवार सुबह राजस्थान में कोरोनावायरस का कोई नया केस सामने नहीं आया। इससे पहले मंगलवार को राजस्थान में कोरोनावायरस के 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें दुबई से झुंझुनू लौटे के एक 44 साल के व्यक्ति, अजमेर में पंजाब से लौटे युवक की 17 साल की बहन, डूंगरपुर में पहले पॉजिटिव मिल चुके युवक के 65 साल के पिता और जयपुर में 60 साल के पुरुष शामिल हैं। अब इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं ईरान से लाए गए 10 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद कुल आंकड़ा 93 पहुंच गया है।
राजस्थान के 11 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 26 संक्रमित भीलवाड़ा में
राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 11 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस भीलवाड़ा में मिले हैं। यहां अब तक 26 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा जयपुर में 21, झुंझुनूं में 8, जोधपुर में 24 (इसमें 17 ईरान से आए), प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 3, अजमेर में 5, अलवर, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक संक्रमित मिला है।
अब तक दो लोगों की मौत
राजस्थान में अब तक 2 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है। जिसमें पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। बुजुर्ग डायलिसिस पर था। उसे बीपी, किडनी और सांस लेने में काफी परेशानी थी। हालांकि चिकित्सक किडनी खराब होना मौत का कारण बता रहे हैं। वहीं दूसरी मौत एक 60 साल के व्यक्ति की हुई है। दोनों के परिवार के दो-दो लोगों में भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है।
पूरे राजस्थान के आंकड़े एक तरफ, अकेला भीलवाड़ा सब पर भारी
संक्रमित दो लोगों की मौत ने पूरे राजस्थान की चिंताएं बढ़ा दी हैं। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कम्यूनिटी संक्रमण का यह खतरा पूरे राजस्थान के लिए बड़ी और घातक चुनौती है। वहीं दूसरी ओर झुंझुनू और जयपुर के रामगंज में भी यही हालात खड़े हो गए हैं। यहां भी एक व्यक्ति ने अपने 22 परिजनों समेत 200 से ज्यादा लोगों को संकट में डाल दिया है। राजस्थान में अब 55 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। भीलवाड़ा ने कोरोना से जुड़ी उस मिथ को तोड़ दिया कि हमारे देश में अधिकतर संक्रमण विदेशियों के कारण हुए। यहां तो एक डॉक्टर के घर पर विदेश से आए कुछ मेहमानों के कारण पहले वह खुद संक्रमित हुआ।
71 साल में पहली बार नहीं मनाया जाएगा राजस्थान दिवस
एकीकृत राजस्थान के निर्माण के बाद इस बार पहला मौका होगा जब राजस्थान दिवस पर एक भी कार्यक्रम नहीं होगा। कोरोना महामारी के कारण इस बार राजस्थान दिवस के कार्यक्रम नहीं होंगे। 30 मार्च 1949 को 22 रियासतों के विलय के बाद राजस्थान का निर्माण हुआ था।उसने एक-एक कर पूरे शहर को चपेट में ले लिया।
जयपुर एयरपोर्ट बंद, 14 अप्रैल तक 57 उड़ानें रद्द
जयपुर सहित देशभर में सभी हवाई सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद कर दी गईं। अब जयपुर से संचालित होने वाली सभी 57 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी। अन्य शहराें से वाया जयपुर वाली 25 फ्लाइट्स भी नहीं अाएंगी। अब एयरपाेर्ट से इंडिगो की जयपुर-दिल्ली फ्लाइट, दिल्ली-जयपुर फ्लाइट, कोलकाता-जयपुर फ्लाइट, स्पाइसजेट की जयपुर-देहरादून फ्लाइट, हैदराबाद-जयपुर फ्लाइट, मुंबई-जयपुरफ्लाइट, जयपुर-उदयपुर फ्लाइट, अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट, गो एयर की मुंबई-जयपुर फ्लाइट, अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट, बेंगलूरु-जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट, हैदराबाद-जयपुर फ्लाइट सहित अन्य फ्लाइटें रद्द रहेंगी।